जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ. पंजगाम के चौकी बल में सुबह सवा पांच बजे से फायरिंग हमले में दो आतंकी मारे गए. एलओसी से 5 किलोमीटर दूर सेना के आर्टिलरी कैंप पर हुआ हमला. इस हमले में फौज को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसमें एक कैप्टन एक जेसीओ और एक जवान शहीद हुए, जबकि पांच जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के अस्पताल लाया गया. दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. कैंप के अंदर और बाहर सर्च ऑपरेशन जारी है.