पैसेफिक स्कूल गेम्स में ऑस्ट्रेलिया गई 5 भारतीय छात्राएं समंदर में डूबीं, एडिलेड के बीच पर हुआ हादसा. 15 साल की एक छात्रा का शव बरामद...रविवार को हुआ था हादसा, मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह भी टीम के साथ थे. 4 और छात्राओं को समंदर से निकाला गया...अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, एक ¸छात्रा की हालत खराब.