पनामा लीक्स मामले में सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को जबरदस्त झटका लगा है. ज्वाइंट इनवेस्टिंगेशन टीम के सामने दोनों बेटों के साथ नवाज को पेश होने का आदेश दिया गया है. ज्वाइंट इनवेस्टिंगेशन टीम 2 महीने में नवाज की भूमिका की जांच करेगी. समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा के घर पर बिजली विभाग का छापा लगा. उन पर 4 लाख के बिजली बिल बकाया होने का मामला है. मुलायम के घर पर 5 किलो वॉट की इजाजत थी, लेकिन छापे में मिला 40 किलो वॉट का कनेक्शन.