आज होली के रंग में पूरा देश सराबोर है. तमाम शहरों में रंग और उल्लास के साथ होली की धूम दिखाई दे रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही शांति, सुख और समृद्धि के लिए की कामना की है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर होली मनाई और रंग गुलाल से सराबोर होकर ड्रम बजाया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी दिल्ली में मनाई होली और जमकर रंग गुलाल उड़ाए.