कर्नाटक में गिरी ढाई दिन की बीजेपी सरकार, येदियुरप्पा ने विश्वास मत से पहले ही छोड़ा मुख्यमंत्री का पद. राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा. विधानसभा में येदियुरप्पा का भावुक भाषण, बोले-मेरे सामने आज अग्निपरीक्षा. मैं फिर जीतकर आऊंगा. भाषण में यदियुरप्पा ने राज्य में जल्द चुनाव की भविष्यवाणी की. बोले- इस बार 150 सीट से ज्यादा सीटें जीतकर आऊंगा.