scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः जमाखोरी से पैदा हुआ कैश का संकट

शतक आजतकः जमाखोरी से पैदा हुआ कैश का संकट

देशभर में बरकरार है कैश का संकट...कई शहरों में एटीएम मशीनें खाली...चालू एटीएम मशीनों के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें. कैश संकट ने डाला अक्षय तृतीया के रंग में भंग...त्योहारी मौके पर बाजार और खरीदार दोनों रहे मायूस. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन का बयान- 500 और 2000 के नोटों की जमाखोरी की वजह से आया संकट. देवास बैंक नोट प्रेस में तीन शिफ्टों में छपाई शुरू....सरकार ने किया है रोजाना ढाई हजार करोड़ की करंसी छापने का दावा. कैश की किल्लत पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर आरोप...कहा- जनता का पैसा लेकर प्रधानमंत्री ने नीरव मोदी को दिया. श्वेता सिंह के साथ देखिए शतक आजतक....

Advertisement
Advertisement