scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: 'PM जासूसी करनेवाले बिग बॉस'

शतक आजतक: 'PM जासूसी करनेवाले बिग बॉस'

बीजेपी-कांग्रेस में डाटा वॉर जारी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया जासूसी करानेवाला बिग बॉस. राहुल गांधी ने पीएम के नमो ऐप पर उठाए सवाल, कहा- नमो ऐप पर साइन इन करने वालों की होती है ऑडियो,  वीडियो रिकॉर्डिंग. डाटा लीक मामले में राहुल के बयान पर भड़की बीजेपी, रविशंकर प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी भूल गए कि वो उस कांग्रेस के अध्यक्ष हैं जिसके अध्यक्ष नेहरू, शास्त्री और इंदिरा गांधी रहे.

Advertisement
Advertisement