गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर दौरा...केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी साथ में मौजूद. शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार. 63 मासूमों की मौत के आंकडों पर मुख्यमंत्री ने दी सफाई. गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में आज 4 साल के एक और बच्चे की मौत...इसेफेलाइटिस से पीड़ित था बच्चा. जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से मुठभेड, गोलीबारी में 4 जवान जख्मी...पत्थरबाजी का फायदा उठाकर भागे आतंकी...तलाश जारी. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़...एक आतंकी मारा गया...2 जवान शहीद...3 जख्मी. पुंछ के मनकोटा और कृष्णाघाटी में पाकिस्तान ने फिर की गोलाबारी...जूनियर कमीशंड अफसर शहीद. भारत ने चीन से लगी सरहदों पर बढ़ी सुरक्षा. यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने पर छिड़े घमासान के बीच मुफ्ती अख्तर रजा खां विवादों में घिरे...राष्ट्रगान पर ही उठाए सवाल. देखिए शतक आजतक....