लंदन में गिरफ्तारी के 3 घंटे बाद विजय माल्या को जमानत मिल गई. आजतक से बातचीत में माल्या ने खुद को बेकसूर बताया. माल्या ने कहा कि कार्रवाई का करुंगा सामना. सुनवाई के दौरान माल्या ने ट्वीट में लिखा, 'जैसे कि उम्मीद थी ये इंडियन मीडिया ने गिरफ्तारी का बनाया हव्वा'.यूपी में हफ्तेभर में दूसरी बार बड़े स्तर पर बाबुओं का तबादला किया गया. लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ के डीएम समेत 44 IAS अफसर भी बदले गए.