लेफ्ट नेता वृंदा करात ने कहा है कि तीन तलाक महिलाओं के साथ अन्याय है और मुसलमानों में एक बड़ा हिस्सा इसे गलत मानता है. समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और फैसले का इंतजार करना चाहिए. दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता जमीला निशाद का मानना है कि ट्रिपल तलाक पर चुप्पी एक अपराध है और मुस्लिम औरतें बदलाव चाहती हैं. ट्रिपल तलाक पर मौन रहनेवालों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लताड़ा है. उन्होंने द्रोपदी के चीरहरण का उदाहरण दिया. योगी के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा-ये हमारा धार्मिक अधिकार है.