जामिया के 15 दिसंबर के हंगामे पर वीडियो वॉर, जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के वीडियो के जवाब में दिल्ली पुलिस ने आजतक को दिया वीडियो. लाइब्रेरी में लाठीचार्ज से ठीक पहले का बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस का वीडियो. दिल्ली पुलिस के वीडियो में दौड़ते भागते लाइब्रेरी में आते दिख रहे हैं छात्र, टेबल से दरवाजा बंद करने की भी कोशिश. दिल्ली पुलिस के वीडियो में एक छात्र के हाथ में दिख रहा है पत्थर, क्राइम ब्रांच एसआईटी कर रही है CCTV फुटेज की. इससे पहले जेसीसी ने जारी किया था वीडियो, सीसीटीवी वीडियो में छात्रों पर लाठी बरसाती नजर आ रही है पुलिस. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.
The Delhi Police Crime Branch's Special Investigation Team (SIT) has released another CCTV footage, allegedly of the December 15 Jamia violence, in which some persons can be seen in a balcony with stones in their hands. The second video by the Crime Branch was released on Sunday after the Jamia Coordination Committee (JCC) released a CCTV footage, purportedly showing paramilitary and police personnel beating students in the library on December 15.