PNB में फर्जीवाड़े के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ शुक्रवार को भी ED ने छापेमारी की. मुंबई के कालाघोड़ा में नीरव मोदी के शोरुम में छापेमारी के बाद ED ज्वेलरी और दस्तावेज जब्त किए. हैदराबाद में भी नीरव मोदी के ठिकानों पर छापा. हैदराबाद में ED ने 3000 करोड़ से ज्यादा का हीरा, सोना और बहुमूल्य जेवरात जब्त किए.