गुजरात के चुनावी समर में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां करके पहले दिन राजकोट, कच्छ, अमरैली, सूरत में कांग्रेस को भ्रष्टाचार से लेकर वंशवाद पर घेरा. सूरत की रैली में मोदी ने जनता को यूपीए से लेकर कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की याद दिलाई. राहुल गांधी की मंदिर यात्रा पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो कभी मंदिर नहीं गए वो अब मंदिर जाने लगे. सूरत की रैली में पीएम मोदी ने रण के गधे का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में गुजरातियों की तुलना गधे से की गई थी.