बेटे पर लगे आरोपों पर पहली बार अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने पंचायत आजतक में कहा कि सरकार के साथ 1 पैसे का कारोबार नहीं हुआ. पंचायत आजतक में अमित शाह ने राहुल गांधी पर निसाना साधते हुए कहा कि शहजादे विकास का नहीं गुजरात का मजाक उड़ा रहे हैं. पंचायत आजतक में अमित शाह ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि विजय रुपाणी और नितिन पटेल की अगुवाई में पार्टी चुनाव लड़ेगी.