यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आई स्कूली वैन, 13 बच्चों की मौत. सुबह के करीब 7 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही है वैन, सवार थे 17 मासूम, पैंसेजर ट्रेन नेम मारी टक्कर. 13 स्कूली बच्चो की मौत के बाद कुशीनगर में पसरा मातम, थम नहीं रहे परिजनों के आंसू.