मिशन गुजरात पर पांचवे दौरे से पहले राहुल ने ट्वीट कर गुजरात में बीजेपी के 22 साल के शासन पर मांगा जवाब ...कहा-घर का वादा पूरा होने में क्या लगेंगे 45 साल और ...राहुल गांधी भी दो दिनों के दौरे पर पहुंचे रहे हैं गुजरात ...सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जाएंगे राहुल गांधी. गुजरात चुनाव में आज सबसे बड़ा सियासी घमासान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों रहेंगे मौजूद.