आज मंगलवार छापेमारी का दिन बना. देश के दो बड़े नेताओं लालू यादव और पी चिंदबरम से जुड़े ठिकानों को लेकर छापेमारी. लालू यादव के परिवार की बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स की रेड....दिल्ली एनसीआर के 20 ठिकानों पर छापेमारी. छापों में सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों का घर भी शामिल है...लालू पर एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का आरोप.