scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः अमरनाथ यात्रियों पर लश्कर ने किया था हमला

शतक आजतकः अमरनाथ यात्रियों पर लश्कर ने किया था हमला

अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लश्कर ने दिया था अंजाम...जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खुलासा. आईजी मुनीर खान के मुताबिक आतंकी अबू इस्माइल था मास्टरमाइंड. हमले में 3 पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल. आतंकियों की मदद करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार. अलकायदा से जुड़े हुर्रियत के तार...NIA की छापेमारी में गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश के घर से मिली जाकिर मूसा की तस्वीरें. गिलानी के करीबी अयाज अकबर के घर और दफ्तर पर भी छापा...दोनों जगह मिली मूसा की तस्वीरें. गिलानी के दोनों बेटों को एनआईए ने फिर जारी किया समन. मनी लॉन्ड्रिंग केस में शब्बीर शाह का करीबी असलम वानी गिरफ्तार...असलम ने शब्बीर शाह के जैश-ए-मोहम्मद से रिश्ते का किया था खुलासा. यूपी के मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया बांग्लादेशी आतंकी...6 साल से आतंकियों को मुहैया कराता था फर्जी आधार और आईकार्ड. केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या पर गरमाई सियासत...तिरुअनंतपुरम में पीड़ित परिवार से मिले वित्त मंत्री अरुण जेटली. देखिए शतक.....

Advertisement
Advertisement