मेक्सिको सिटी में मंगलवार को आए तेज भूकंप से भारी तबाही, 139 लोगों के मारे जाने की खबरण् 7.1 आंकी गई भूकंप की तीव्रता, भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है. भूकंप के इमारतों में ब्लास्ट, सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं मेक्सिको सिटी की तबाही की तस्वीरें.