मुंबई में सुबह की राहत के बाद कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिशू, अंधेरी, जोगेश्वरी में लोगों की बढ़ी परेशानी मुंबई में 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक कोलाबा में 111 मिलीमीटर बारिश, सांताक्रूज में 328 मिलीमीटर तक बारिश मौसम विभाग का पूर्वानुमान- अगले 24 घंटों में कई इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश कुर्ला, सायन, माहिम, माटुंगा, कलीना समेत कई नीचले इलाकों में पानी भरा, मीठी नदी में जलस्तर बढ़ने से गहराया संकट