अमेरिका के न्यूयॉर्क में फिर लौटा आतंक, आतंकी हमलावर ने भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, 8 लोगों की मौत, 11 घायल. लोअर मैनहटन इलाके में हथियार के साथ ट्रक लेकर साइकिल लेन में घुसा था आतंकी , 'अल्लाह-ओ-अकबर' का नार लगाते सुना गया. पुलिस ने हमलावर को गोली मारने के बाद काबू में किया, न्यूयॉर्क के मेयर ने आतंकी हमला करार दिया.