दिल्ली NCR में घने स्मॉग का कहर, प्रदूषण की मात्रा में भारी इजाफा. कई इलाकों में सुबह के वक्त भी छाया अंधेरा, स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी में भी आई कमी. देर रात से ही दिल्ली NCR में स्मॉग से बिगड़े हालात, बढ़ते प्रदूषण से गहराई चिंता. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 तक पहुंचा ... नोएडा-गाजियाबाद की भी बिगड़ी आबोहवा ... 400 के पार एयर क्वालिटी इंडेक्स.