scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः NIA ने गिलानी के करीबी देविंदर बहल को किया गिरफ्तार

शतक आजतकः NIA ने गिलानी के करीबी देविंदर बहल को किया गिरफ्तार

आजतक के ऑपेरशन हुर्रियत का असर...गिलानी के करीबी देविंदर बहल को एनआईए ने जम्मू से गिरफ्तार लिया. देविंदर बहल के ठिकानों पर छापे...घर से 4 मोबाइल और इलेक्ट्रॉ़निक डिवाइस जब्त. एनआईए की छापेमारी के बाद जम्मू में देविंदर बहल के घर के बाहर प्रदर्शन...देविंदर के खिलाफ लोगों ने जमकर की नारेबाजी. टेरर फंडिंग में अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के दामाद की गिरफ्तारी के बाद उनके दोनों बेंटों पर भी शिकंजा...पूछताछ के लिए एनआईए ने भेजा समन. 11 साल तक पाकिस्तान में रहे गिलानी के बेटे नईम से होगी पूछताछ...31 जुलाई को एनआई के सामने पेशी. अल्ताफ फंटूश के घर से बरामद कैलेंडर में हुर्रियत की खुली पोल...सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ लोगों को भड़काने की साजिश के मिले सबूत. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर...मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल के. दोनों आतंकियों के एक घर में छिपे होने की मिली थी खबर...सरेंडर करने को कहने पर सुरक्षाबलों पर की फायरिंग. देखिए शतक आजतक...

Advertisement
Advertisement