अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद बडगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. तीनों स्थानीय आतंकी थे. बडगाम ऑपरेशन की कामयाबी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.हंसराज अहीर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद से श्रीनगर के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की छोटी से छोटी कमी को दूर किया जाएगा. श्रीनगर दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यात्रियों पर हमले से पूरा देश आहत है.