scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: 1000 पन्नों में जाकिर नाईक के गुनाहों की लिस्ट

शतक आजतक: 1000 पन्नों में जाकिर नाईक के गुनाहों की लिस्ट

इस्मालिक स्पीकर जाकिर नाईक पर एनआईए का शिकंजा कर गया है. विशेष अदालत में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की. 65 पन्ने की चार्जशीट में जाकिर के जुर्मों का पूरा कच्चा-चिट्ठा है. 1000 पन्नों के दस्तावेजी सबूत हैं जिसमें 85 गवाहों के बयान भी शामिल हैं. एनआईए के आरोप पत्र में जाकिर नाईक को नापने की तैयारी. देशद्रोह ,मनी लॉड्रिंग, भड़काऊ भाषण और आतंकवाद को बढ़ावा देने का केस दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement