सहारनपुर में दोनों पक्षों में समझौते से हालात काबू में हैं लेकिन ऐहतियातन CRPF की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं. सहारनपुर में सूबे के गृह सचिव ने दोनों पक्षों को साथ बुलाकर पूरे मसले को जानने की कोशिश की. गृह सचिव ने जातीय हिंसा के पीडितों से भी मुलाकात की और पुलिस-प्रशासन की चूक का भी जायजा लिया.यूपी के गृह सचिव ने पुलिस प्रशासन की चूक मानते हुए कहा कि अब हालात दुरुस्त किए जा रहे हैं. सहारनपुर में जातीय हिंसा को लेकर यूपी सरकार ने बिना नाम लिए मायावती को घेरते हुए कहा कि एक खास नेता के दौरे से हालात बेकाबू हुए. मायावती ने सहारनपुर हिंसा में BSP कनेक्शन से इनकार किया.