मंदसौर में किसानों पर फायरिंग को लेकर जारी है सियासत, दिन भर के ड्रामे के बाद पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी. किसानों के परिवार से मिले बिना जमानत नहीं लेने पर अड़े थे राहुल, नीमच में दी गई मुलाकात की इजाजत. पीडितों परिवार से मुलाकात के बाद राहुल ने ली जमानत, समर्थकों के हुजूम के साथ रिहा हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष.मंदसौर जाने की कोशिश में नीमच में गिरफ्तार किए गए थे राहुल, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे साथ. राहुल के पास नहीं थी मंदसौर जाने की इजाजत, नीमच बॉर्डर पर पुलिस वालों के साथ झड़प.