कोयम्बटूर में पीएम मोदी ने भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. ये मूर्ति साधगुरु जग्गी के फाउंडेशन ने बनवाई है. मूर्ति अनावरण के मौके पर पीएम मोदी ने भगवान शिव की पूजा की. मूर्ति अनावरण के मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों को महाशिवरात्री की बधाई देते हुए कहा कि भगवान भोले सब जगह विराजमान हैं.यूपी में पांचवें दौर के लिए चुनावी घमासान जारी है. गोंडा रैली में पीएम ने जीत का दावा करते हुए कहा कि 13 मार्च को केसरिया होली मनाएंगे. विरोधियों पर पीएम ने वार करते हुए कहा कि जनता के पास शंकर की तरह तीसरी आंख होती है.