मध्य प्रदेश में अब भी सुलग रही है किसान आंदोलन की आग, कई शहरों में बवाल, आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं. सीहोर में सडक पर उतरा किसानों का हुजूम, सुरक्षा के तमाम ऐहतियातों के बावजूद ट्रक में लगाई आग. सीहोर में आगजनी की घटना से फूली सुरक्षाकर्मियों की सांसें, भीड को तीतर बीतर करने के लिए पुलिस दागे आंसू गैस के गोले.