मिशन म्यांमार पर पीएम मोदी ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत.म्यांमार के साथ सीमा सुरक्षा समेत कई बड़े करार, रोहिंग्या शरणार्थियों का भी पीएम ने मुद्दा उठाया.चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेकर कल म्यांमार पहुंचे थे पीएम मोदी, म्यांमार के राष्ट्रपति क्याव के साथ दोनों मुल्कों के बीच एतिहासिक रिश्तों को मजबूत करने पर की चर्चा.