प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे पर टिकी दुनिया की नजरें, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान में मिले पीएम. दो दिनों के चीन में दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी, दोनों नेताओं के बीच पांच से छह बार होगी अनौपचारिक मुलाकात. चीन में मोदी ने सांस्कृतिक और भौगोलिक समानताओं का दिया हवाला, कहा- शांति बनाए रखने में दोनों देशों की अहम भूमिका.