कोर्ट के बाहर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुलझाने की शिया वक्फ बोर्ड ने की पहल. बैंगलोर में आध्यात्मिक गुरू श्री-श्री रविशंकर से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने आश्रम में की मुलाकात. श्री श्री से मुलाकात के बाद बोले- वसीम रिजवी ... राम जन्म भूमि पर ही हो मंदिर का निर्माण ... इस स्थल के करीब कोई मस्जिद ना बनाई जाए... मुस्लिम आबादी वाले इलाके में ही मस्जिद का निर्माण हो.