शनिवार को Citizenship Amendment Act(CAA) के खिलाफ बिहार बंद के दौरान सुबह से ही आरजेडी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. हाजीपुर, पटना, अररिया, जहानाबाद समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. ठंड में कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उतारे कपड़े. शरीर पर लिखा CAA-NRC गो बैक. पटना के कुम्हरार रेलवे स्टेशन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, इंजन के आगे लेट गए आरजेडी कार्यकर्ता. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.