सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद, भारत में अवैध रूप से घुसे सात रोहिंग्या घुसपैठियों को आज म्यांमार के हवाले कर दिया गया है. भारत और म्यांमार के बीच इनकी वापसी पर पहले ही सहमति बन गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इनको वापस भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी लगा दी थी, जिसे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने खारिज कर दिया.
After getting green signal from Supreme Court, seven Rohingya intruders who entered illegally in India have been handed over to Myanmar.