चुनाव आयोग में मुलायम और अखिलेश के दलीलों पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. अखिलेश और मुलायम पक्ष चुनाव आयोग में अपनी बात रखेंगे. शुक्रवार को मुलायम और शिवपाल दिल्ली में मौजूद रहेंगे. अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव जिम्मेदारी संभालेंगे. पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम से की अपील करते हुए कहा कि नेताजी चुनाव आयोग में पीछे हट जाएं और अखिलेश को आशीर्वाद दें. दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर तीनों एमसीडी के काउंसरों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने 120 बीजेपी काउंसलरों को हिरासत में लिया. नए एलजी अनिल बैजल का दिल्ली सरकार के साथ टकराव शुरू हो गया है. उन्होंने डीटीसी के किराए में 75 फीसदी कटौती की फाइल लौटाई.