अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवारों का पेंच अब भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अमेठी से कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पत्नी अमिता सिंह को चुनाव लड़वाने पर अड़े हुए हैं. संजय सिंह अमेठी के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं.सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह ने गांधी परिवार से दो टूक कहा है कि अमेठी से अमिता सिंह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने इसके लिए पार्टी से चुनाव चिन्ह की मांग की है. सूत्रों की मानें तो संजय सिंह ने पार्टी आलाकमान को मनाने के लिए दलील रखी है कि कांग्रेस के परंपरागत गढ़ से पार्टी को जरुर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने पार्टी के नेताओं को जीत का भरोसा भी दिलाया है.