दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी दफ्तर के बंगले का आवंटन खारिज किया. आम आदमी पार्टी का दफ्तर दिल्ली के राउज एवेन्यू में है. बंगला मंत्री असीम अहमद को अलॉट हुआ था. बंगलामंत्री को पद से हटाए जाने के बाद AAP ने बंगले में पार्टी का दफ्तर बनाया था.आम आदमी पार्टी ने सीपीडब्ल्यूडी से इजाजत नहीं ली थी. बंगले में पार्टी दफ्तर को लेकर शुंगलू कमेटी ने सवाल उठाए और नियम कायदे के उल्लंघन का आरोप लगाया. एलजी के फैसले को आम आदमी पार्टी ने अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए कहा कि बीजेपी इतनी दुश्मनी ना निभाए.