हिमाचल के कांगड़ा में 160 मीटर लंबा पुल गिरा. प्रशासन ने कल से बंद कर रखा था. हिमाचल और पंजाब की सीमा पर बना ये पुल 44 साल पुराना था. राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए दर्जनों गांव. करीब 300 लोगों को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया.