साइकिल बचाने चुनाव आयोग दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने कहा- मैं ही समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष हूं. साइकिल चुनाव चिह्न मेरा है. मुलायम ने अखिलेश यादव खेमे के बुलाए अधिवेशन को असंवैधानिक बताया. मुलायम सिंह ने दलील दी कि पार्टी महासचिव को अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं है.मुलायम ने अखिलेश गुट के हलफनामों को फर्जी बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग को हलफनामों का सत्यापन कराना चाहिए. मुलायम सिंह को बेटे अखिलेश से नहीं, भाई रामगोपाल से है सारी शिकायत. उन्होंने कहा कि एक आदमी ही है सारे विवादों की जड़.