रोहिंग्या मामले में केंद्र सरकार का सख्त रुख, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया 16 पेज का हलफनामा...रोंहिग्या मुसलमानों पर लगाए संगीन आरोप...केंद्र सरकार ने हलफनामे में रोहिंग्या मुसलमानों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का किया जिक्र, हवाला नेटवर्क से जोड़े तार... केंद्र सरकार ने रोहिंग्या पर लगाए संगीन आरोप कहा, पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में हैं रोहिंग्या, भारत की खुफिया एजेंसियों को भी किया गया अलर्ट... केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा- मानव तस्करी में लिप्त हैं रोंहिग्या मुसलमान. देखें देश की 100 बड़ी ख़बरें शतक आजतक में.