नोटबंदी के बाद बैंक खुलने का आज चौथा दिन. रविवार को भी सरकार ने लिया था बैंक खोलने का फैसला. बैंकों के बाहर देर रात से ही लगी हैं लंबी कतारें. कल दूसरे दिन भी खाली हाथ लौटे हजारों लोग.