सोमवार को चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लिया और पार्टी का चुनाव चिन्ह उनके नाम कर दिया. अब समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की होगी. चुनाव आयोग का फैसला आते ही लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में अखिलेश समर्थक जश्न मनाते नजर आए.अखिलेश यादव खुद कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन का खाका तैयार हो चुका है. इसमें आरएलडी भी शामिल हो सकती है.