यूपी के मुजफ्फरनगर में हादसे का शिकार हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस...20 लोगों की मौत. पटरी से उतरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की आठ बोगियां...घरों और स्कूलों में घुसे ट्रेन के डिब्बे. रेल हादसे में करीब 70 लोग घायल...राहत और बचाव कामों में लगा प्रशासन...NDRF ने भी संभाला मोर्चा. रेलमंत्री ने दिए हादसे के जांच के आदेश. यूपी के सीएंम ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर किया रवाना. ट्रेन हादसे में साजिश का भी शक...जांच के लिए घटना स्थल पर रवाना हुई यूपी एटीएस की टीम. ट्रेन हादसे पर सुलगी सियासत...पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने मांगा रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा. गोरखपुर में योगी ने किया 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश' कैंपेन का आगाज...कहा-गंदगी को बताई इंसेफेलाइटिस की वजह. राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना कहा- लखनऊ का शहजादा और दिल्ली का युवराज नहीं समझेंगे गरीब बस्तियों की समस्याएं. देखिए शतक आजतक...