शतक आजतक के स्पेशल एपिसोड में देखें कि देश के निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से देश में असहिष्णुता और सांप्रदायिकता को लेकर कही गई बात पर कैसे देश की सियासत गर्मा गई है. कैसे उनके बयान के बाद सत्ता और विपक्ष के बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. झारखंड विधानसभा में जारी है बवाल. जम्मू में अनुच्छेद 35 A पर जारी है बवाल. हाथरस में छेड़खानी को लेकर दो समूहों में हुई मारपीट. इसके अलावा और भी बड़ी खबरें. देखें शतक आजतक...