अरविंद केजरीवाल को झटका. 20 विधायकों की सदस्यता रद्द, राष्ट्रपति ने मंजूर की चुनाव आयोग की सिफारिश. आम आदमी पार्टी ने कहा, फैसला प्राकृतिक न्याय के खिलाफ. राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप. कोर्ट में फैसले को चुनौती. राष्ट्रपति का बिना सुने फैसला देने का आरोप. आप ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के सियासी इस्तेमाल का लगाया आरोप.