रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद बैंक और चलन में वापस लौटी मुद्रा के आंकड़े जारी किए जाने के बाद वित्त मंत्री ने प्रेसवार्ता में बताया कि नोटबंदी से 17 फीसद कैश लेनदेन में कमी आई है. सिस्टम में वापस लौटे 99 प्रतिशत नोट. कालेधन की वापसी पर उठने लगे सवाल. खतौली में ट्रेन हादसे के बाद आजतक का स्टिंग. आखिर कहां हुई थी लापरवाही? देखें डेरे के पीछे का स्याह सच. 1-2 सितंबर को हो सकता है कैबिनेट फेरबदल. इसके अलावा और भी बड़ी खबरें. देखें शतक आजतक...