राम रहीम भले ही यौनाचार के मामले में जेल चला गया हो लेकिन वह जेल से ही डेरा चलाएगा. हनीप्रीत को नेपाल बॉर्डर पर खोजा जा रहा है. डेर के स्कूल-कॉलेज हुए बंद. ब्रिक्स सम्मेलन में भारत और चीन के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर हुई बात. विधान परिषद में सीएम योगी का जाना तय. आज ही पर्चा किया था दाखिल. इसके अलावा भी बड़ी खबरें. देखें शतक आज तक.