उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में सुबह 9 बजे से 11 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर ही सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन पीएम मोदी को आगे आकर इसका समाधान कराना चाहिए. संत ज्ञानदास ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि बीजेपी के तमाम नेता इस मुद्दे को उछालते हैं और चुनाव खत्म होते ही ये मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.