scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: गोंडा में कारोबारी का अगवा बच्चा बरामद, मुठभेड़ में एसटीएफ ने छुड़ाया

शतक: गोंडा में कारोबारी का अगवा बच्चा बरामद, मुठभेड़ में एसटीएफ ने छुड़ाया

यूपी के गोंडा से अगवा हुए एक व्यवसायी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. गिरफ्तारी से पहले पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ की भी खबर है. देखिए शतक आजतक.

A joint team of Uttar Pradesh Police and the Special Task Force (STF) has rescued the eight-year-old grandson of an Uttar Pradesh guthka trader. The child was kidnapped from Gonda district of Uttar Pradesh on Friday, and was rescued after a joint operation of the Special Task Force (STF) and the Uttar Pradesh Police in the wee hours of Saturday.

Advertisement
Advertisement