कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का प्लान तैयार, 13 से 17 नवंबर को तक लागू रहेगा ऑड इवन स्कीम. 13, 15 और 17 नवंबर को ऑड नंबर वाले वाहनों को इजाजत, 14 और 16 नवंबर को चलेंगी इवन नंबर की गाड़ियां. पिछली बार की तरह ही होंगे बाकी नियम, दोपहिया और सीएनजी गाडियों पर लागू नहीं होंगे नियम. दिल्ली सरकार ने किया पांच सौ ज्यादा डीटीसी बसें चलाने का दावा, मंत्री बोले- मेट्रो ने भी दो सौ बसों के इंतजाम का दिया भरोसा.